वनवासी कल्याण केंद्र में होली मिलन समारोह

वनवासी कल्याण केंद्र में होली मिलन समारोह
WhatsApp Channel Join Now
वनवासी कल्याण केंद्र में होली मिलन समारोह


खूंटी, 11 मार्च (हि.स.)। जम्हार वनवासी कल्याण केंद्र में सीमा देवी की अगुवाई में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। मौके पर प्रांत श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा ने कहा कि संपूर्ण देश में होली मिलन का कार्यक्रम प्रसन्नता से मनाया जाता है। इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि जिस समाज में नारियों का सम्मान होता है, उसी समाज का विकास होता है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नारियों के प्रति अत्याचार और हिंसा बढ़ी है। हमें उसका जमकर विरोध करना चाहिए। कार्यक्र में कृपा होरो, सोनी देवी, प्रीति सिंह, बंटी देवी, सीमा पंडित और लक्ष्मण मुंडा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story