विधायक आवास में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
खूंटी, 24 मार्च (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के ममरला स्थित विधायक आवास पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने समारोह में एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि होली सामाजिक समरसता तथा भाईचारा को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर होली मनाएं। मौके पर संतोष जायसवाल, विनोद भगत, शशांक शेखर राय, दीपक तिग्गा, केशव कुमार, मुकेश गुप्ता, करण राजक, भगीरथ राय, बिनोद राय, लाल शिवनारायण शाहदेव आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।