हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान से आक्रोश, भाजपा कार्यकर्ता ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान से आक्रोश, भाजपा कार्यकर्ता ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
WhatsApp Channel Join Now
हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान से आक्रोश, भाजपा कार्यकर्ता ने फूंका राहुल गांधी का पुतला


पलामू, 2 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को हिंदुओं को हिंसक बताने वाला बयान दिया था। इसको लेकर पूरे देश में राहुल गांधी का विरोध हो रहा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में भाजपा पलामू के द्वारा छः मुहान पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया एवं जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई और सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई। उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।

इससे पहले गीता भवन से भाजपाइयों ने जुलूस निकाला एवं राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छः मुहान पहुंचे एवं वहां पर जमकर नारेबाजी की एवं राहुल गांधी का पुतला फूंका ।

मौके पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी लगातार बहुसंख्यक हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने संसद में जिस तरह से हिंदुओं को हिंसक बताया है, भगवान शिव की तस्वीर को लेकर राजनीति की है वह निंदनीय है और इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर से इस मामले में दखल दिए जाने और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। राहुल गांधी का यह कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story