हेमंत सोरेन को बिना देर किए ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए : बाबूलाल मरांडी
रांची, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के छठे समन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है। मरांडी ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर बहने लगा है इसलिए मुख्यमंत्री सोरेन को सलाह है कि वे बिना देर किए ईडी द्वारा जारी छठे समन का सम्मान करें और बिना देर किए ईडी के सवालों का जवाब देने जाना चाहिए।
मरांडी ने सोमवार को कहा कि यदि राज्य का मुख्यमंत्री कानून का पालन नहीं करेगा तो फिर आम आदमी से इस संबंध में उम्मीद नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार मीडिया के सामने अपने को बेदाग बताते हैं, तो फिर इस भ्रम को दूर करने का उनको ईडी बार-बार अवसर दे रही। उन्हें ईडी कार्यालय में जाकर अपना पक्ष विस्तार से रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो कानून को हाथ में लेता है, उसे ठेंगा दिखाता है उसके साथ वैसा ही व्यवहार होना चाहिए।उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कानून का पालन नहीं करते तो सख्त कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।