हेमंत सरकार खुद बालू पर रोक लगाकर केन्द्र पर करती है दोषारोपण: विधायक
पलामू, 3 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सड़क योजना से जिले के चैनपुर प्रखंड की रबदा पंचायत में रबदा मोड़ से केवाल सिवान तक पथ निर्माण की क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया ने शुक्रवार को आधारशिला रखी। यह सड़क लंबे समय से बहुत खराब थी। बीते दिन वहां के ग्रामीण विधायक आलोक चौरसिया के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद विधायक आलोक ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर अविलंब सड़क मुहैया कराई। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि उनके रहते किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
विधायक ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की नियत साफ नहीं है। वह केंद्र सरकार की नियमावली पर सवाल उठाती है। खुद बालू पर रोक लगाई है और केंद्र सरकार पर दोषारोपण करती है। बीते दिन राज्य कोष से करोड़ों खर्च कर बड़ा कार्यक्रम किया गया, जिसमें 5000 कुछ बच्चों को नौकरी देने के नाम पर ठगी की गई। झारखंड की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है, जिसका जवाब 2024 में हेमंत सरकार को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।