पुलिस ने चलाया हेलमेट चेकिंग अभियान, दोषियों से वसूला जुर्माना
खूंटी, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और इसमें दो पहिया वाहनों पर सवारों की हो रही मौत ने प्रशासन के कान खड़े कर दिये हैं। दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते दर्जनों लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला गया।
तोरपा थाना के एक कनीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब थाना में शराब के नशे की जांच के लिए मशीन भी अ गई है। इससे पता लगता है कि वाहन चालक शराब का सेवन कर बाइक चला रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि लोगों की सबसे बड़ी गलतफहमी है कि पुलिस हेलमेट के जांच के नाम पर आम लोगाें को परेशान करती है, जबकि पुलिस सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की चेतावनी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी पेट्रोल पंप सचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहनों में पेट्रोल न दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।