बोकारो में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी
बोकारो, 01 दिसम्बर (हि. स.)। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें एक पक्ष के तीन व्यक्ति तो दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना है। पिण्ड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के समक्ष ही लोगों ने हंगामा करते हुए घर में लगे सीसीटीवी व चदरा का सीट उखाड़ कर फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चास प्रखंड स्थित बहादपुर मोड़ में भाँगाबाजार गाँव के माणिक मंडल ने खाता नम्बर 01 प्लॉट नम्बर 675 के अधीन रकबा 61 डीसमील पर बहादुरपुर गांव के शर्मा बाउरी, विजय बाउरी एवं अनील बाउरी और माणिक मंडल के बीच इसी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चलता आ रहा है। माणिक मंडल द्वारा उक्त जमीन पर दो मंजिला पक्का बिल्डिंग बना हुआ है। इसी से सटा जमीन पर माणिक एक घर और निर्माण कराने के उद्देश्य से दीवार खड़ा कर ढलाई की तैयारी कर ही रहा था कि गांव के भारती देवी, बधन बाउरी, विमला देवी, संतोष बाउरी, अनील बाउरी व नुनीवाला देवी ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा।
माणिक मंडल ने अपना जमीन बताते हुए निर्माण कार्य बरकरार रखा। इसी को लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही गांव से कई लोग आ गए और पत्थरबाजी करने लगे । इस पत्थर बाजी से भारती देवी, बधन बाउरी, विमला देवी, संतोष बाउरी, अनिल बाउरी एवं नुनी बाला देवी को गंभीर चोट लगी। दूसरे पक्ष के माणिक मंडल पर भी हमला कर घायल किया गया है।
समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार साह एवं अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार /अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।