आंधी और बारिश से खूंटी में आम की फसल को भारी नुकसान
खूंटी, 23 मई (हि.स.)। खूंटी में आंधी और बारिश से लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं आम की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ आई बारिश ने आम उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी है।
तोरपा प्रखंड के गुफू सहित कई गांवों के किसान बड़ी मात्रा में आम्रपाली, मलिका, मालदा, दशहरी सहित अन्य वेराइटी के आम की खेती करते हैं। हर साल किसान आम की फसल बेंचकर हजारों रुपये की आमदनी कर लेते हैं, लेकिन पहले सोमवार को आंधी-तूफान और फिर गुरुवार को आंधी और बारिश ने आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है। गुफू सहित अन्य गांवों के बगान में लगे आम पूरी तरह बर्बाद हो गये।
गुफू गांव की एतवारी देवी बताती हैं कि गुफू के बगान में विभिन्न प्रजातियों के आम का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। रांची के व्यापारी यहां आकर आम र्की खरीदारी करते हैं। किसानों को हजारों रुपये की आमदनी आम के फसल से होती है, लेकिन आंधी-तूफान के साथ बारिश ने आम उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।