आइएएस विनय चौबे की जमानत याचिका पर सुनवाई अब छह सितंबर को

WhatsApp Channel Join Now
आइएएस विनय चौबे की जमानत याचिका पर सुनवाई अब छह सितंबर को


हजारीबाग, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले में डीसी रहते हुए सेवायत भूमि घोटाला करने के आरोपित निलंबित आइएएस विनय चौबे की जमानत याचिका पर हजारीबाग एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से केस डायरी पेश नहीं करने के कारण अगली सुनवाई के लिए छह सितंबर की तारीख निर्धारित की है।

विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने बहस की। एसीबी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने पक्ष रखा। विनय चौबे ने जिस मामले में हजारीबाग एसीबी कोर्ट से बेल मांगी है, उस मामले में इसी महीने प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसीबी ने इस संबंध में कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है। इससे पहले विनय चौबे झारखंड शराब घोटाला मामले में भी आरोपित बनाए गए थे, लेकिन तय समय के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण उन्हें लाभ मिला और उन्हें शराब घोटाला केस में बेल मिल गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story