जमीन विवाद में गोली कांड को लेकर हंसडीहा पुलिस ने 42 आरोपियों को भेजा जेल
दुमका, 20 जुलाई (हि.स.)। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट एवं गोलीबारी कांड शनिवार को हंसडीहा पुलिस दोनों पक्षों से 42 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना शुक्रवार को जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर पटराबांध नोनीहाट हाई स्कूल के समीप घटी थी। घटना को लेकर हंसडीहा थाना पुलिस ने कुछ अभियुक्त को घटनास्थल पर लाकर पड़ताल में जुट गई थी।
जांच के दौरान एक देशी कट्टा, एक खोखा एवं कुछ पैसे बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा गांव के ललटू कुमार, धु्रवचंद कुमार, प्रिंस कुमार एवं श्रीरामपुर गांव निवसी गौतम कुमार, मुनचुन कुमार, मिठु तुरी, अरूण तुरी, अमन कुमार तुरी एवं गणेश तुरी है। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के ठाढ़ी खरवा गांव निवासी पिंटू कुमार, नोवाडीह गांव निवासी सुधीर राय, भंगाबांध निवासी यशवल कुमार, संतोष कुमार, कालीपुर गांव निवासी भावेश कुमार, सुचित डोली, छतना गांव निवासी मिथुन कुमार उर्फ मिथुन कुंवर, दिलीप कुवंर, जरमुंडी थाना क्षेत्र के रजन गांव निवासी उत्तम कुमार मांझी, बासुकीनाथ, काली मंदिर के समीप रहने वाला आकश कुमार एवं शिवम कुमार, दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाला प्यारेलाल साव, थाना क्षेत्र के बोगली गांव निवास मोहन कुमार यादव उर्फ मोहन कुमार, आशीष कुमार, गोपाल कुमार मांझी, मुकेश कुमार, कलहोड़ गांव के पिंटू महामरीक एवं चंदन कुमार है।
जरमुंडी थाना क्षेत्र के ककनिया गांव निवासी मिथुन कुमार, मंटु कुमार वैद्य, छोटा मंगल मुर्मू है। जरमुंडी थाना क्षेत्र के ही खुटहेरी गांव निवासी कामदेव मंडल एवं बारा गांव निवासी बरूण कुमार है। बासुकीनाथ पानी टंकी के समीप रहने वाला रौशन कुमार है। हंसडीहा थाना क्षेत्र के उपरवारा नोनीहाट निवासी अरूण मांझी बसबेरवा गांव निवासी पवन कुर यादव, बढ़ैत गांव निवासी धन्नजय कुमार, गरडी ए गांव निवासी रमेश मुर्मू, भदवारी गांव निवासी अनिमेष दास है। बिहार के बांका जिला के चांदन गांव निवासी आशीष कुमार, गोंडा गांव निवासी नजाबुल अंसारी उर्फ छोटू, जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सिकंदर तुरी है। वर्तमान में बांका जिला के चांदन गांव के बिरनियां बियाही मोड़ के समीप रहता है। मामला 20 बीघा जमीन से जुड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।