हंगामे की भेंट चढ़ा जेनरिक पेपर की परीक्षा

हंगामे की भेंट चढ़ा जेनरिक पेपर की परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
हंगामे की भेंट चढ़ा जेनरिक पेपर की परीक्षा


पलामू, 11 जनवरी (हि.स.)। गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में 2018-21 और 2019-22 की जेनेरिक परीक्षा हंगामे की भेंट चढ़ गई। गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में सोशियोलॉजी की पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती के कारण परीक्षा फॉर्म में ऑनलाइन माध्यम से सोशलॉजी विषय का फॉर्म भरवा लिया गया। महाविद्यालय में आयोजित आज परीक्षा के दौरान परीक्षा शुरू होने पर छात्रों को बताया गया कि इस विषय का प्रश्न पत्र नहीं छपा है वह दूसरे विषय की परीक्षा देने का दबाव बना रहे थे जिससे परीक्षार्थी असमंजस की स्थिति में पड़ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना पाकर एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। महाविद्यालय-विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही बताया गया। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय उप परीक्षा नियंत्रक बीके सिंह का घेराव किया गया और फिर से परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरने और एक साथ जेनेरिक पेपर विषय की परीक्षा लेने की बात कही गई। विश्वविद्यालय ऐसी भूल पहले भी कई बार हो चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय अपने इस रवैया से बाज नहीं आ रहा है जो बच्चे दूसरे राज्यों में पढ़ रहे हैं उसके बावजूद परीक्षा देने अपने समय पर पहुंचे और उनकी परीक्षा नहीं हो पाई।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story