बालू कारोबारी डब्बू सिंह के आवास पर गोलीबारी मामले में छह संदिग्ध हिरासत में
रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के कुजू के बालू कारोबारी डब्बू सिंह के आवास पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी के मामले में पुलिस जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। घटना के बाद से ही रामगढ़ जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। पूरे मामले में अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया जा रहा है।
कुजू पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर करीब छह युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इन युवकों से गोलीबारी की साजिश, हथियारों की व्यवस्था और अपराधियों की मूवमेंट को लेकर अहम जानकारी जुटाई जा रही है।जांच के दौरान पुलिस तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है। गोलीबारी करने वाले अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी और खुलासा हो सकता है।इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार स्वयं पूरे प्रकरण की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा न जाए और जल्द से जल्द पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाए।एसपी ने इस मामले में कई विशेष टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ और छापेमारी से अहम सुराग मिले हैं और पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में चल रही इस सघन कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि गोलीबारी करने वाले अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

