पलामू में हाइवा ने कार में मारी जोरदार टक्कर, ठेकेदार की मौत
पलामू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरी में नेशनल हाईवे 75 पर शनिवार तड़के एक हाइवा ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार की आगे की सीट पर पर बैठे विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू की मौत हो गई जबकि रंजीत शुक्ला और अजय शाह जख्मी हो गए। एमएमसीएच मेदिनीनगर में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को रेफर किया गया। उन्हें मेदिनीनगर के ही डॉक्टर अरुण शुक्ला के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बीनू सिंह और अजय शाह हमीदगंज के रहने वाले हैं जबकि रंजीत शुक्ला सिंगरा के निवासी है। बीनू सिंह के शव का पोस्टमार्टम शनिवार की सुबह एमएमसीएच में किया गया। बताया जाता है कि बीनू, रंजीत शुक्ला और अजय शाह हुसैनाबाद गए हुए थे। सभी वहां से शुक्रवार की रात डालटनगंज के लिए चले थे। शनिवार की तड़के करीब दो बजे जैसे ही कार पंडवा थाना क्षेत्र के कजरी में पहुंची कि हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सभी को एमएमसीएच में भेजा। यहां विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अजय और रंजीत का इलाज किया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया।
विश्वजीत सिंह उर्फ बीनू ठेकेदारी का काम करते थे। पंडवा पुलिस धक्का मारने वाले हाइवा और चालक का पता लगा रही है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।