हाइवा के धक्के से बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, हाइवा समेत चार वाहन फूंके गए

हाइवा के धक्के से बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, हाइवा समेत चार वाहन फूंके गए
WhatsApp Channel Join Now
हाइवा के धक्के से बिजली मिस्त्री की मौत पर हंगामा, हाइवा समेत चार वाहन फूंके गए


पलामू, 3 मई (हि.स.)। जिले के चैनपुर-रामगढ-भंडरिया मुख्य पथ पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढा में कमांडर जीप से जा रहे एक युवक को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसकी पहचान रामगढ निवासी फिरोज अंसारी (32 ) के रूप में हुई है।

फिरोज बिजली मिस्त्री का काम करता था। फिरोज जिस कमांडर जीप से जा रहा था, उसे कभी चलाता भी था। घटना से गुस्साए स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और तीन से चार वाहनों में आग लगा दी है। हालांकि इसके आंकड़े और भी हो सकते हैं। सूचना मिलने पर चैनपुर एवं रामगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है।

बताया जाता है कि फिरोज अंसारी शुक्रवार की शाम एक कमांडर जीप से रामगढ जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही अंधारीढोढा में पहुंचा कि सामने से आ रहे हाइवा ने साइड लेने में फिरोज को चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर फिरोज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। आगजनी के बाद उपरोक्त मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story