पलामू में हड़ताल पर रहे ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी

पलामू में हड़ताल पर रहे ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में हड़ताल पर रहे ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी


पलामू, 23 फ़रवरी (हि.स.)। ग्रामीण बैंकों के केंद्रीय संगठन ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक एम्पलाई एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस दौरान ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में ताले लटके रहे। बैकिंग कार्य के सिलसिले में ब्रांच पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी निराशा हाथ लगी। इस दौरान लाखों का लेन-देन प्रभावित हुआ।

सभी बैंककर्मी डालटनगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एकत्रित हुए एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये। बैंक कर्मियों की मुख्य मांगों में देश के सभी ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना करने, बैंक में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों का नियमितीकरण, ग्रामीण बैंकों का निजीकरण न करने, सभी अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को भी एक समान कंप्यूटर भत्ता प्रदान करने, अन्य बैंकों की तरह ग्रामीण बैंकों में भी वेतन एवं अन्य भत्ता एक समान लागू करने, ग्रामीण बैंकों में खाली पड़े पदों पर तत्काल समुचित भर्ती करने आदि शामिल हैं।

हड़ताल में मुख्य रूप से पारसनाथ सिंह, सतीश कुमार जोरिहार, बिनोद बिहारी मिश्रा, विद्यापति पाल, अभिषेक अखौरी, अविनाश कुमार, कौशिक मल्लिक, सागर कुमार, उषा रानी टोप्पो, निखिल कुमार, हीरालाल कुमार, अमित कुमार, उमाकांत सिंह, कृष्ण राम, रंजन तिवारी, सोमराव राम, प्रीतम मुर्मू, तिफिल टोप्पो, मुरारी प्रसाद, सुबोजित यादव शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story