गुमला में 14 ग्राम शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार

गुमला में 14 ग्राम शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


गुमला में 14 ग्राम शुगर के साथ आरोपित गिरफ्तार


गुमला, 10 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने खोरा पतराटोली गांव में एक आरोपित को ब्राउन शुगर बेचते गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है। उसके पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद किया गया।

गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खोरा पतराटोली गांव में एक लड़का नशीला पदार्थ बेच रहा है। इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने आरोपित को पकड़ लिया।

छापेमारी दल में गुमला थाना के पुअनि मो. मोज्जमिल, सअनि रविन्द्र मिश्रा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story