जीएसटी घोटाले के आरोपित विक्की भालोटिया को जमानत याचिका खारिज

WhatsApp Channel Join Now
जीएसटी घोटाले के आरोपित विक्की भालोटिया को जमानत याचिका खारिज


रांची, 19 जून (हि.स.)। 800 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपित जमशेदपुर के कारोबारी विक्की भालोटिया की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है।

रांची पीएमएलए के विशेष कोर्ट ने भालोटिया की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है। जमानत याचिका ख़ारिज होने से विक्की को बड़ा झटका लगा है।

विक्की पर शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर 800 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े का आरोप है। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में अब तक चार आरोपितों को ईडी ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई का कारोबारी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी अमित गुप्ता और मोहित देवड़ा शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपित रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story