ग्रेड टू से फोर के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं, शिक्षकों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
पलामू, 27 दिसंबर (हि.स.)। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजाप्टा) पलामू की बैठक बुधवार को मध्य विद्यालय सुदना में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने की, जबकि संचालन महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विभागीय निदेशक के निर्देशानुसार पद रिक्तता के सापेक्ष में ग्रेड फोर व सेवेन की प्रक्रिया प्रारंभ करनी है, लेकिन ग्रेड फोर से सेवेन के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन हो गया है, लेकिन ग्रेड टू से फोर के लिये वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों में उदासीनता व क्षोभ है। शिक्षक सहमें भी हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव सन्निकट है। आदर्श आचार संहिता का भय भी है। कहीं ये मामला टलक नहीं जाये।
प्रोन्नति की बांट जोहते प्रत्येक वर्ष शिक्षक बिना अतिरिक्त वेतन वृद्धि के रिटायर कर रहे हैं, जो मानवीय मूल्यों के प्रतिकूल ही नहीं है, वरन अवैधानिक भी हैं। आरटीई के मान्य बिन्दुओं के विपरीत है।
जिला शिक्षक अधीक्षक पलामू से मांग की गयी है कि लंबित प्रोन्नति को यथाशीघ्र सभी वांछनीय ग्रेडों में गति लायें अन्यथा लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत धरना दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।