ग्रामीण चिकित्सक सह ठीकेदार पर फायरिंग, टीएसपीसी के नाम छोड़ा गया पर्चा

ग्रामीण चिकित्सक सह ठीकेदार पर फायरिंग, टीएसपीसी के नाम छोड़ा गया पर्चा
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण चिकित्सक सह ठीकेदार पर फायरिंग, टीएसपीसी के नाम छोड़ा गया पर्चा


पलामू, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सरइडीह के शाहपुर इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को ग्रामीण चिकित्सक सह ठीकेदार मनोज कुमार पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस गोली चालन में मनोज बाल बाल बच गए। भीड़भाड़ वाले इलाके में घटना हुई और सभी हमलावर बाइक से फरार हो गए। घटना के वक्त मनोज कुमार अपनी डिस्पेंसरी में बैठे हुए थे। घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया या फिर उग्रवादियों ने, इसके लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

मनोज कुमार इलाज के साथ-साथ ठीकेदारी भी करते थे और उनको बराबर लेवी के लिए धमकी दी जाती थी। गुरुवार की दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर सरइडीह के शाहपुर में स्थित मनोज कुमार की डिस्पेंसरी के समीप पहुंचे और उनसे ही किसी दूसरे डॉक्टर के बारे में जानकारी लेने लगे। इसी क्रम में बाइक सवारों ने अपने पास से पिस्तौल निकाली, जिसे देखकर मनोज को खतरा महसूस हुआ और वह वहां से भागने लगे।

साप्ताहिक बाजार होने के कारण घटनास्थल पर भीड़ भाड़ थी। घर भागने के क्रम में पीछे से अपराधियों ने मनोज पर दो राउंड फायरिंग की और फिर बाइक से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों की संख्या तीन थी। घटना के समय एक बाइक पर सवार था, जबकि दो गोली मारने के लिए मनोज कुमार के पास गए थे। बताते चलें कि मनोज कुमार ठीकेदारी करते हुए किसी तरह की लेवी नहीं देते हैं। इस कारण उन्हें अपराधी और उग्रवादी लगातार टारगेट में रखे हुए हैं।

हर एंगल पर हो रही जांच: डीएसपी

छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया या उग्रवादियों ने, इसकी छानबीन की जा रही है। घटनास्थल से खोखा और गोली बरामद हुई है। टीएसपीसी का पर्चा भी मिला है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाले लोगों की संख्या दो थी और दोनों अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखे थे। भक्तिभोगी मनोज से इस संबंध में जानकारी ली गई है। अनुसंधान किया जा रहा है। मनोज द्वारा डेढ़ महीने पहले ही आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया था, जबकि वह गांव में इलाज भी करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story