ग्रामीण चिकित्सक डॉ रहमान मुक्त, तीन अपर्ह्ता भी धराएं

ग्रामीण चिकित्सक डॉ रहमान मुक्त, तीन अपर्ह्ता भी धराएं
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण चिकित्सक डॉ रहमान मुक्त, तीन अपर्ह्ता भी धराएं


-चार दिन पहले रोगी देखने के बहाने हुआ था अपहरण

पलामू, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ऊपरी कला निवासी झोलाछाप डॉक्टर (ग्रामीण चिकित्सक) डॉ. रहमान को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन अपराधियों को भी पकड़ा है। पुलिस चार दिनों से इस कार्रवाई में जुटी थी। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इसका जल्द खुलास होने की संभावना है।

26 फरवरी देर शाम 7.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने रोगी दिखाने के बहाने क्लीनिक से बाहर बुलाकर डॉ. रहमान का अपहरण कर लिया था। घटना से नाराज डॉक्टर के परिजन और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को छतरपुर-जपला मुख्य मार्ग को जाम रखा था। हालांकि परिजनों को भरोसा दिलाया गया था कि पुलिस कई स्तरों पर डॉक्टर को सकुशल बरामद करने के लिए कार्रवाई कर रही है।

छत्तरपुर-जपला मुख्य पथ पर ऊपरी कला गांव के पास स्थित क्लीनिक से ही डॉक्टर डॉ. रहमान का अपहरण किया गया था। ग्रामीणों के अनुसार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। एक चार पहिया वाहन से रहमान के क्लीनिक के पास पहुंचकर रोगी देखने के बहाने उन्हें वाहन के पास बुलाया था और गाड़ी में जबरन बैठाकर चलते बने थे।

डा. रहमान की सकुशल वापसी के लिए पुलिस अपहृताओं के संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही थी। कंपाउंडर से घटना की जानकारी लेते हुए छानबीन तेज की गई थी। जपला से छतरपुर तक के सीसीटीवी के वीडियो खंगाले गए। अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी ली गई थी। इस संबंध में डॉक्टर की पत्नी ने मामला दर्ज कराया था। अपहरण करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story