ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड मैनेजर के खाते से 24 लाख उड़ाने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड मैनेजर के खाते से 24 लाख उड़ाने वाला गिरफ्तार


ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड मैनेजर के खाते से 24 लाख उड़ाने वाला गिरफ्तार


पलामू, 28 नवंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड मैनेजर दिलीप कुमार दास के बैंक खाते से पिछले साल अक्टूबर माह में 24 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए थे। इस मामले में पलामू के साइबर थाना की टीम ने साइबर अपराधी अनिमेष दलाई को बनारस के शिकरा से गिरफ्तार किया है। हालांकि इसके पास से पैसे बरामद पुलिस नहीं कर पाई है।

पकड़ा गया अपराधी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है। वर्ष 2022 में भी वह साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुका है। तकनीकी शाखा से मिले इनपुट के आधार पर केस के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी टीम अपराधी को पकड़ने बनारस गई थी। गुरुवार को उसे सार्वजनिक किया गया।

रिटायर्ड शाखा प्रबंधक दास ने पिछले साल नौ अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से इयर बड ऑर्डर किया था। 13 अक्टूबर तक इयर बड नहीं आया तो उन्होंने फ्लिपकार्ट कार्ट का कस्टमर केयर नंबर समझ कर फोन किया तो फोन साइबर अपराधी को लग गया। फ्रॉड ने दास को अकाउंट से पैसे पेमेंट करने के लिए कहा और उन्हें फोन में हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करा दिया। फिर उनका फोन हैक कर लिया। 14 अक्टूबर को दास को पता चला कि खाते से 24 लाख रुपये निकल गए हैं। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story