कमड़ा की ग्रामसभा ने शुरू की जंगलों को बचाने की मुहिम
खूंटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के ग्रामीणों ने उजड़ रहे जंगलों को बचाने की अच्छी पहल शुरू की है। कमड़ा की ग्राम सभा ने कमड़ा जंगल को हर हाल में बचाने का निर्णय लिया। जगलों के पेड़ों की कटाई पर पूरी तरह रोक लगा दी गई और पेड़ों की कटाई करने वालों को कठोर दंड दिया जायेगा।
समाजसेंवी जयमंगल गुड़िया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान धनी गुड़िया, सभा अध्यक्ष बिरसा तोपनो, दुलारी बरला, सुलेमान गुड़िया, मुनुरेन बरला आदि की जंगल के पास साइन बोर्ड लगाकर लोगों से जंगल की रक्षा करने की अपील की। इस संबंध में जयमंगल गुड़िया ने कहा कि आखिर लोग कब जंगलों के महत्व को समझेंगे। उन्होंने हिा कि जंगलों का विनाश नहीं रुका, तो मानव जाति का भी विनाश तय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।