राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज सरकारी कर्मी करेंगे रक्तदान
खूंटी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को प्रातः नौ बजे से सदर अस्पताल, खूंटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी सरकारी कर्मी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे एवं आमजनों अपील है कि जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए रक्तदान के पुनीत कार्य । जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
बताया जाता है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर(राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर खूंटी बाजार टांड़ से सुभाष चौक (ऊपर चौक) तक सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में विद्यालय के छात्र-’छात्राओं द्वारा एक पदयात्रा निकाली जायेगी। पदयात्रा प्रातः नौ बजे से खूंटी बाजार टांड़ से शुरू होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।