सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कच्चाबारी में लगाया गया शिविर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कच्चाबारी में लगाया गया शिविर
WhatsApp Channel Join Now
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कच्चाबारी में लगाया गया शिविर


खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को कर्रा प्रखंड की कच्चाबारी पंचायत में यिाविर लगाया गया और लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी दी गई।

मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सुशील पहान, विनोद उरॉव, हेमंत तोपनो, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में छह लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन का लाभ, 65 लाभुकों को धोती, लूंगी, साड़ी योजना का लाभ, पांच वृद्धजनों को कंबल, चार छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के तहत खाता में राशि का हस्तांतरण, आंगनबाड़ी के बच्चे का अन्नप्राशन, एक महिला की गोदभराई, जेएसएलपीएस की 30 दीदियों को आईडी कार्ड दिये गये। मौके पर वन विभाग द्वारा ग्रामीणों में 100 पौधो का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। विभागों द्वारा 401 आवेदन प्राप्त किये गये। साथ ही 212 लोगों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 111 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story