आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़
WhatsApp Channel Join Now
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़


खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सभी सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् गुरुवार को शिविरों का आयोजन किया गया।

शिविर में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, स्वयं सहायता समुह निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य का निष्पादन किया गया। विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना को लेकर काफी संख्या में लाभुकों की भीड़ देखी गई।

लाभुकों के आवेदनों का तत्काल प्रभाव से स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार का आभार व्यक्त किया। राशन से संबंधित समस्या, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन आदि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है।

इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने का कार्य संपादित किया जा रहा है। शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का विवरण लाभुकों के बीच किया गया। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभुकों को लाभ देने के साथ ही राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उडिकेल पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता सुर्दशन ठाकुर, प्रखण्ड की उप प्रमुख, मुखिया क्षत्रिय मुंडा, पंचायत समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 21 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, 120 लाभुकों को धोती साड़ी योजना का लाभ, तीन किशोरियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरण, एक बच्चे का अन्नाप्रशन, गोदभराई, चार लाभुकों को आयुष्मान कार्ड वितरण, जएसएलपीएस की दस दीदीयों को आईडी कार्ड वितरण तथा वन विभाग द्वारा 200 पौधों का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story