आमजनों की समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों की प्राथमिकता : पर्यटन सचिव

आमजनों की समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों की प्राथमिकता : पर्यटन सचिव
WhatsApp Channel Join Now
आमजनों की समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों की प्राथमिकता : पर्यटन सचिव


खूंटी, 13 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी प्रखंड की तिलमा पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का निरीक्षण सचिव पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मनोज कुमार ने किया।

मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान सचिव ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जो भी योग्य लाभुक अब तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हैं, वे शिविर में आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजनों की सम्स्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता है।

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाय। साथ ही आवेदकों को आवेदन की प्रक्रियाओं के संबंध में फॉलो अप भी दिया जाय। उन्होंनेी पेंशन योजना के लाभुकों का ऑन द स्पॉट स्वीकृति देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजनों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी सजग बनते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं।

कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, बिरसा सिंचाई कूप, साइकिल वितरण योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story