आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में दिया गया योजनाओं का लाभ

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में दिया गया योजनाओं का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में दिया गया योजनाओं का लाभ


खूंटी, 12 दिसंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कर्रा प्रखंड की घुनसुली पंचायत परिसर में लगे शिविर में छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ दिया गया। साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को 4500-4500 रुपये का चेक पाकर छात्राओं में काफी उत्साह था।

विद्यालय में अध्ययन कर रही इन छात्राओं ने बताया कि निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ से अब उन्हें स्कूल जाने में काफी सहूलियत होगी। छात्रा खुशबू कुमारी ने झारखंड सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से उन्हें इस योजना का लाभ उनके घर तक मिल रहा है। जिले की प्रखंडों में पंचायत स्तर और नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाए गए। आमजनों को योजनाओं की समुचित जानकारी दी जा रही है।

साथ ही स्टॉल के माध्यम से योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। कर्रा प्रखंड कें घुनसुली पंचायत स्तरीय शिविर में जिला परिषद् उपाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 12 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, 120 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ, 19 लाभुकों को कम्बल वितरण, नौ छात्र-छात्राओ को साइकिल खरीदने के लिए राशि दी गई।

छह किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, एक आंगनबाडी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई, जेएसएलपीएस की आठ दीदियों को आईडी कार्ड वितरण, श्रम विभाग द्वारा जॉब कार्ड वितरण, कृषि विभाग द्वारा 14 लाभुकों को गेहूं वितरण,दो लाभुकों को आयुष्मान कार्ड वितरण तथा वन विभाग द्वारा 300 पौधों का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story