सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगा शिविर, योजनाओं का दिया गया लाभ
खूंटी, 2 दिसंबर (हि.स.) । राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शनिवार को कर्रा प्रखंड के मेहा, खूंटी के मुरही, मुरहू के गुटुहातू, अड़की के उपर बलालोंग, तोरपा पश्चिमी, रनिया के सोदे और खूंटी नगर पंचायत के सामुदायिक भवन कामंता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, पीएम स्व निधि योजना, स्वयं सहायता समूह निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया।
राशन से संबंधित समस्या, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया।
इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत किये गये। शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का विवरण लाभुकों के बीच किया गया। मेहा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।