आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 24 नवंबर से
खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त की अध्यक्षता में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को बैठक का आयोजन समाहरणाालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले की सभी पंचायतों में किया जाएगा।
24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। सभी लोक-कल्याकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति के लिए शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आवेदन जमा करने एवं उनका निष्पादन करने को लेकर विशेष रूप से कार्य किए जायें।
उन्होंने वेबकास्टिंग के माध्यम से पर्यवेक्षण एवं विभिन्न पंचायत से लाभुकों की सक्सेस स्टोरी बनाने का निर्देशा दिया। प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभुक योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने बताय अभियान के तहत अबुआ आवास योजना को लेकर आवेदन लिये जायेंगे, बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा का वितरण, साइकिल वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।