राज्यपाल ने बासुकीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने बासुकीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना


दुमका, 02 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार को देर शाम बासुकीनाथ धाम स्थित फौजदारी दरबार पहुंचे। मौके पर आला अधिकारियों ने राज्‍यपाल का स्वागत करते हुए उनकी अगुवानी की। इसके बाद राज्यपाल बाबा मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे जहां पैतृक पंडा संग विद्वान आचार्यों ने वैदिक पद्धति से पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करायी।

पूजा के समापन के बाद राज्‍यपाल ने मंदिर प्रांगण में बाबा बासुकीनाथ और माता पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की आरती की।

इस अवसर पर डीसी अभिजीत सिन्हा ने राज्यपाल को बाबा बासुकीनाथ का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इधर, राज्यपाल के तीर्थ नगरी में आगमन को लेकर जिला और स्थानीय प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी थी। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के साथ साफ सफाई भी की गई थी।

मौके पर जिला और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पंडा पुरोहित उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story