राज्‍यपाल को गोष्ठी में शामिल होने का दिया आमंत्रण

WhatsApp Channel Join Now
राज्‍यपाल को गोष्ठी में शामिल होने का दिया आमंत्रण


रांची, 11 जून (हि.स.)। हिंदी साहित्य के संवर्धन और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कार्यरत संस्था हिंदी साहित्य भारती, झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण सज्जन ने किया।

मुलाकात के दौरान जुलाई माह में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य गोष्ठी को लेकर राज्यपाल को आमंत्रण पत्र सौंपा और उन्हें इस साहित्यिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर हिंदी साहित्य भारती की ओर से राज्यपाल को साहित्यिक कृतियों की तीन चयनित पुस्तकें, पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ अरुण सज्जन के साथ रांची जिला अध्यक्ष बलराम पाठक, संगठन महामंत्री अजय राय और उपाध्यक्ष संजय सर्राफ उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story