योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी

योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी
WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करें अधिकारी: डीसी


खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुरहू प्रखंड की इंदीपीड़ी पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर ग्रामीणों की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभ संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही आवेदन का आन दी स्पॉट निष्पादन करने का यथासंभव प्रयास किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ योग्य लोगों को प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में आकर अपनी शिकायतें व समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, यथासंभव आन दी स्पॉट निराकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इससे पूर्व उपायुक्त ने शिविर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story