गोस्सनर कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 14 दिसंबर को

WhatsApp Channel Join Now
गोस्सनर कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन 14 दिसंबर को


रांची, 27 नवम्बर (हि. स.)।

गोस्सनर कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन-आगोस (एसोसिएशन ऑफ गोस्सनर ओल्ड स्टूडेंट्स) का आयोजन 14 दिसंबर को होगा।

आगोस के समन्वयक भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ अमरदीप टोपनो ने बुधवार को बताया कि सम्मेलन में देशभर के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

गोस्सनर कॉलेज अपनी स्थापना के 53वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इसका आकादमिक इतिहास पुराना है। यहां के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों में देशभर की बड़ी हस्तियां, जैसे- महेंद्र सिंह धौनी, असुंता लकड़ा, विजय आशीष कुजूर आदि शामिल हैं। सम्मेलन में लोककला, ऑर्केस्ट्रा सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story