गोड्डा में बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

गोड्डा में बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
WhatsApp Channel Join Now
गोड्डा में बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


गोड्डा, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर अदाणी फाउंडेशन के सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम में मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, पटवा आदि गांवों के 8 स्कूलों, 6 आंगनवाड़ी केंद्रों के 300 बच्चों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

गांवों में बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पावर प्लांट से सटे गांवों में बच्चों ने फलदार पौधों (आम, अमरुद, जामुन, आंवला) का रोपण किया। साथ ही स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पोस्टर बनाएं। विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं समेत सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ भी दिलाई गई।

अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के सभी वर्ग के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है।

उल्लेखनीय है कि इस साल अदाणी फाउंडेशन ने 50 हजार से अधिक फलदार पौधरोपण की घोषणा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story