श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत गोड्डा में अक्षत वितरण
गोड्डा, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बोआरीजोर प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ रविवार को श्रीराम जन्मभूमि में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अयोध्या से आयी हुई अक्षत, पत्रक, चित्र आदि को जिले के प्रखंडों, सभी पंचायतों में गांव-गांव पहुंचाने का आह्वान किया गया।
लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के दिन 11 बजे से एक बजे तक मंदिरों में राम दरबार वाली तस्वीर को रखकर भजन-कीर्तन आदि करने का भी आह्वान किया गया। प्रसाद स्वरूप भोग लगाकर ग्रामीणों में बांटने को को कहा गया। साथ ही शाम के समय मंदिरों को दीपक से सजाने, घर पर भी कम से कम घी के पांच दीपक जलाने की बात कही गई। विश्व हिन्दू परिषद के गोड्डा जिला मंत्री विवेक राज भगत ने कार्यक्रम की चर्चा की एवं अयोध्या से आयी हुई कलश, अक्षत, चित्र के साथ आमंत्रण भी सभी को वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में विहिप के जिला धर्म प्रसार प्रमुख रॉबिन दे, जिला सुरक्षा प्रमुख शशि ठाकुर, चंदन यादव, रंजीत गुप्ता मनोज कुमार, बजरंग दल से कृष्णा लोहार, रवि कुमार, बिनोद ईशर, संघ परिवार से अमरनाथ, अनिल साह पंचायत समिति सदस्यों में कंचन, अंजलि, बिनोद कुमार, हेमलाल मिर्धा सहित सभी पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।