गोड्डा में खान सुरक्षा पर डीजीएमएस की बैठक

गोड्डा में खान सुरक्षा पर डीजीएमएस की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
गोड्डा में खान सुरक्षा पर डीजीएमएस की बैठक


गोड्डा, 30 नवंबर (हि.स.)। ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में खान सुरक्षा महानिदेशालय के नेतृत्व में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा बैठक का आयोजन ऊर्जा नगर स्थित क्लब में संपन्न हुई। बैठक में डीजीएमएस के निदेशक सगेश कुमार, मिथिलेश कुमार एवं सी एच लक्ष्मी नारायण प्रमुख रूप से शामिल हुए जबकि ईसीएल के तरफ से जीएम सेफ्टी अशोक कुमार, महा प्रबंधक एएन नायक तथा यूनियन प्रतिनिधियों में रामजी साह, मनोज विकल, मिस्त्री मरांडी आदि ने भाग लिया।

बैठक में खान सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा इस संबंध में योजना निर्माण की गई। विद्युत उपकरणों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी विशेष निर्देश भी दिए गए। खान की सुरक्षा में आ रही समस्याओं के संबंध में भी यूनियन प्रतिनिधियों ने विभिन्न बातें उठाई तथा इसके समाधान को लेकर संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया गया। खान की सुरक्षा के साथ-साथ मजदूरों को सुरक्षा मानकों के साथ खान क्षेत्र में प्रवेश एवं कार्य को लेकर सभी प्रकार सावधानियों को दोहराते हुए इसे कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story