शादी का दबाव बनाने पर शादीशुदा प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव नदी में फेका

शादी का दबाव बनाने पर शादीशुदा प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव नदी में फेका
WhatsApp Channel Join Now
शादी का दबाव बनाने पर शादीशुदा प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव नदी में फेका


दुमका, 28 अप्रैल (हि.स.)। जामा थाना क्षेत्र के मधुबन की रहने वाली महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर की थी। हत्या कर शव को छुपाने के नियत से टेपरा नदी में उसका शव फेक दिया। करीब एक महीने पहले दोनों केरल से लौटे थे। केरल से लौटने के बाद प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची तो पता चला कि प्रेमी पहले से शादीशुदा है। इसको लेकर घर में काफी विवाद हुआ था। वही प्रेमिका प्रेमी पर शादी का दवाब दे रही थी। इसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिये 24 अप्रैल को घर से बुलाया और गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में फेक दिया।

मामले का उद्भेदन करते हुए रविवार को एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच जान पहचान केरल में काम करने के दौरान हुआ था। इसके बाद दोनो में प्रेम प्रसंग चलने लगा। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भालपहाड़ी निवासी प्रेमी बबलू मुर्मू के निशानदेही पर एक गमछी, एक ओढनी, एक लुंगी, मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार 27 अप्रैल को ग्रामीणों ने जामा थाना प्रभारी को सूचना दी की कि जामा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव स्थित टेपरा नदी में एक अज्ञात महिला का शव क्षत विक्षप्त अवस्था में मिली है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये फुलोझानो मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। आसपास के ग्रामीणों तथा मीडिया से संपर्क स्थापित कर शव को पहचानने का प्रयास किया गया।इसी क्रम में मधुबन के राजेन्द्र मराण्डी ने फुलोझानो मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचकर अज्ञात शव की पहचान अपनी बहन कमली मराण्डी के रूप में की। राजेद्र मरांडी के लिखित आवेदन पर जामा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया, जिसमें बताया गया कि आशंका है कि इनकी बहन कमली मराण्डी का बबलू मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग था उसी के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने के नियत से मधुबन के सामने टेपरा नदी में फेंक दिया गया। जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल बबलू मुर्मू को संदेह के आधार पर थाना लाकर गहन पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में बबलू मुर्मू ने अपराध स्वीकार किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story