पेड़ से झूलता मिला युवती का शव
दुमका, 2 मई (हि.स.)।जिले के जामा थाना पुलिस ने गुरुवार को रांगा गांव के पास गोरा चपत जंगल में पलाश के पेड़ से लटका एक युवती का शव गुरूवार को बरामद किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतक युवती के गले में निशान पाया गया है। इससे पता चलता है कि गला दबाकर हत्या की गयी है। इसके बाद शव को लाकर जंगल में पेड़ से लटका दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का शिनाख्त रांगा गांव के बाबुशल बेसरा की पुत्री मेरिनीला बेसरा (21) के रूप में हुई। उन्होंने प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या होने की आशंका जतायी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।