खूंटी में कई दिनों से विक्षिप्त बच्ची घर लौटी
खूंटी, 11 नवंबर (हि.स.)। तपकारा थाना क्षेत्र में कई दिनों से लापता एक विक्षिप्त बच्ची शनिवार को घर लौट आई। वह शुक्रवार की रात लगभग डेढ़ बजे तपकारा आनंदपुर रोड में भटक रही थी। झामुमो के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और समाजसेवी सुदीप गुड़िया ने तपकारा थाना प्रभारी विक्रांत कुमार को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी आज महिला पुलिसकर्मियों के साथ बच्ची को लेकर को सोनपुरपुर गढ़ पहुंची और उसके परिवार को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।