पलामू में गांजा नहीं देने पर कार में लगाई आग
पलामू, 22 मई (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला में गांजा नहीं देने पर एक कार में आग लगा दी गयी। इसमें कार का पिछला हिस्सा जल गया। इस संबंध में कार मालिक कुंड मुहल्ला की जुबैदा बीवी ने बुधवार को मामला दर्ज करने के लिए शहर थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन में पप्पू अंसारी, लक्की और शबू एवं एक अन्य को आरोपित बनाया गया है।
जुबैदा के अनुसार 22 मई को तड़के दो बजे अल्टो कार से चार व्यक्ति उसके घर आए और गांजा मांगने लगे। उसने बताया कि गांजा बेचने का कारोबार बंद कर दिया है। इस पर उन्होंने धमकी दी और लड़ना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद सारे लोग चले गए। इसके दो घंटे बाद चार बजे सुबह सभी आए और पेट्रोल डालकर उसके बेटे नौशाद अंसारी की कार (जेएच 01ईएल5872) में आग लगा दी। मुहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी दी।
शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।