पलामू में गणेश उत्सव शुरू, आकर्षक पंडालों में विराजे गणपति

पलामू, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले में गणेश उत्सव की शुरूआत मंगलवार से हो गयी। आकर्षक पंडाल में गणपति बप्पा को विराजमान कराया गया। पूजा अर्चना के साथ पंडाल के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में तीन जगह पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है।
शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित देवी मंडप में गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ। पंडित मिथिलेश मिश्रा एवं पंडित संजीव मिश्रा ने विधिवत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कराई। पूजा के बाद 10 दिवसीय गणेश पुराण की कथा शुरू हुई। शहर के बाजार क्षेत्र स्थित पंचमुहान के समीप लाल बाग के राजा नामक पूजा समिति ने गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया।
इस अवसर पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर के प्रारूप के आधार पर आकर्षक पंडाल का निर्माण एवं सजावट कराया गया है। पूजा के लिए संस्था के द्वारा महाराष्ट्र से भगवान गणेश जी की प्रतिमा लायी गयी है। मंगलवार को पूजा-अर्चना के साथ 10 दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव शुरू हुआ। संस्था के सदस्यों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा हुई। संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि 10 दिनों तक प्रतिदिन पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में संस्था के दिलीप शिंदे, सागर, अशोक घोरपड़े, लाल घोरपड़े, चंद्रकांत सुता, अजय ठोमरे, संजय कोडक, अविनाश घोरपड़े, कृष्णा घोरपड़े के अलावा स्वर्णकार समाज के विपिन वर्मन, दिलीप सोनी, दीपू सर्राफ, रवि खत्री, रंजित सोनी, रविंद्र सोनी, समीर, अमर, गोलू सहित कई लोग सक्रिय रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।