रामगढ़ में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह विराजे गणपति

रामगढ़ में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह विराजे गणपति


रामगढ़ में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह विराजे गणपति


रामगढ़ में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह विराजे गणपति


रामगढ़ में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह विराजे गणपति


रामगढ़ में गणेश उत्सव की धूम, जगह-जगह विराजे गणपति


पूजा पंडाल में दिखा चंद्रयान 3 का नजारा

रामगढ़, 18 सितंबर (हि.स.)। गणेश चतुर्थी को लेकर शहर से लेकर कोयलांचल तक गणपति बप्पा विराजे। भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा समितियां ने मंगलवार की देर शाम स्थाई झांकी लगाई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े।

शहर के शिवाजी रोड स्थित किला मंदिर के निकट प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा पंडाल व मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। श्री श्री गणेश पूजा समिति बिजुलिया तालाब रोड में इसरो द्वारा भेजी गई चंद्रयान 3 का भव्य पंडाल व मूर्ति स्थापित की गई जबकि नेहरू रोड स्थित महाकाल सेवा मंडली के तत्वावधान में भव्य पंडाल व मूर्ति की स्थापित किया गया। बाजार टांड़ स्थित रामगढ़ युवा संघ के द्वारा आकर्षक पंडाल व भव्य मूर्ति स्थापित की गई। गोरियारीबाग में श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू स्टार क्लब के द्वारा भी पंडाल व मूर्ति स्थापित की गई। पूजा पंडालों में बुधवार को भंडारा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story