दुमका में गांधी मैदान का गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों का विरोध-प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
दुमका में गांधी मैदान का गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों का विरोध-प्रदर्शन


दुमका में गांधी मैदान का गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों का विरोध-प्रदर्शन


दुमका, 10 सितंबर (हि.स.)। शहर के गांधी मैदान में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां मैदान का जर्जर गेट गिरने से 12 वर्षीय आशीष रजक की दबने से मौत हो गई। आशीष और उसके दो अन्य साथी गेट के समीप खेल रहे थे, जब यह हादसा हुआ। घटना के दौरान आशीष गेट पर झूल रहा था, जिसके बाद गेट गिर पड़ा और उसकी गेट से दबकर मौत हो गई। आशीष गरीब परिवार से था और अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।

इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने गांधी मैदान की सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। गांधी मैदान का गेट लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। वहीं, नगर पालिका के सहायक अभियंता संजीव उरांव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है गांधी मैदान में कुछ दिन पूर्व रिनोवेशन का काम किया गया था लेकिन गेट का काम नगर पालिका के अंदर नही आता है आने वाले समय में उसको भी ठीक कराने की कोशिश करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story