गढ़वा समाहरणालय में लगी आग, डीसी ऑफिस का सामान जलकर नष्ट
पलामू, 2 अप्रैल (हि.स.)। पलामू से सटे गढवा समाहरणालय में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी। घटना में समाहरणालय परिसर स्थित डीसी कार्यालय का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने दो घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।