गढ़वा की ऋतविका ने भारतीय वन सेवा में देश में पहला स्थान किया प्राप्त

गढ़वा की ऋतविका ने भारतीय वन सेवा में देश में पहला स्थान किया प्राप्त
WhatsApp Channel Join Now
गढ़वा की ऋतविका ने भारतीय वन सेवा में देश में पहला स्थान किया प्राप्त


गढ़वा की ऋतविका ने भारतीय वन सेवा में देश में पहला स्थान किया प्राप्त


पलामू, 20 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें गढ़वा प्रखंड के कुंडी गांव निवासी विजय पांडेय की पुत्री ऋतविका पांडेय ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।

जानकारी के अनुसार ऋतविका पांडेय पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के कुंडी गांव निवासी दिवंगत शिक्षक नेता विक्रमा पांडेय की पोती और विजय पांडेय की पुत्री है। रित्विका पांडेय के प्रदर्शन से पूरा गढ़वा जिला गौरान्वित हुआ है।

जानकारी के अनुसार विजय पांडेय दिल्ली में सरकारी सेवा से सेवानिवृत होने के बाद वहीं पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और उनका एक पुत्र प्रियांशु पांडेय आइपीएस हैं और वह वर्तमान में शिमला में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू 22 अप्रैल से 1 मई 2024 आयोजित किया गया था, जिसके आधार पर कुल 147 उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई है। इसमें 43 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 20 ईडब्ल्यूएस, 51 ओबीसी, 22 एससी, 11 एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं।

आयोजित परीक्षा में गढ़वा की बेटी ऋतविका पांडे ने टॉप किया है। वहीं दूसरे पायदान पर काले प्रतीक्षा नानासाहब और तीसरे नम्बर पर स्वास्तिक यदुवंशी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story