कर्रा में वृद्ध जनों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कर्रा में वृद्ध जनों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन


खूंटी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कर्रा प्रखंड के सभागार में साइट सेवर और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को वृद्ध जनों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने शिविर का अवलोकन किया व मरीजों से मिलकर शिविर में मिल रही सुविधा की जानकारी ली।

शिविर में सुगम रूप से नेत्र जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिय गया और 42 मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप चश्मा उपलब्ध कराया गया। साथ ही 57 लाभुक को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। निःशुल्क नेत्र जांच होने से लाभुकों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रमोद कुमार झा, बीपीओ संजय झा के अलावा अन्य सभी क्षेत्रीय कर्मियों ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story