खूंटी में हाईवा और ट्रक की सीधी भिड़ंत में चार की मौत

खूंटी में हाईवा और ट्रक की सीधी भिड़ंत में चार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में हाईवा और ट्रक की सीधी भिड़ंत में चार की मौत


खूंटी में हाईवा और ट्रक की सीधी भिड़ंत में चार की मौत


खूंटी, 16 फरवरी (हि.स.)। कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुनसुली पंचायत के हेसला मोड चांपी गिरजाघर के पास शुक्रवार को हाईवा और टर्बो ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में टर्बो पर सवार चालक और मजदूर हैं।

मृतकों की पहचान सिलादोन निवासी टर्बो चालक दिनेश पाहन, सिरका पहान, पंकज मुंडा और चेरवादाग निवासी शनिचरवा बाखला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बालू लोड टर्बो लोधमा की ओर जा रहा था। इस बीच घने कोहरे के कारण लोधमा हुटार सडक पर चांपी हेसला मोड़ के पास चिप्स लदा हाईवा और टर्बो में सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें टर्बो सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story