ट्रेन में जहर खुरानी गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जहर खुरानी करने वाले गिरोह के चार लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। सभी बंगाल के रहने वाले हैं। इससे पहले भी नवंबर और दिसंबर में चारों ने चार यात्रियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूटकर भाग गये थे।
आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं या सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको ऐसे गिरोहों से सतर्क रहना पड़ेगा। जहर खुरानी करने वाले या इस तरह के गैंग अक्सर खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर देते हैं। अगर ट्रेन में कोई अंजान व्यक्ति कुछ भी दे तो उसे न खायें। गिरोह के लोग अक्सर होटल और मंदिर के पास होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।