पत्नी से विवाद के चलते हुई थी पांडा बोदरा और उसके दोस्त की हत्या
-चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)। मुरहू थाना क्षत्रे के कोवा गांव स्थित अपनी ससुराल में पत्नी से झगड़ा करने के कारण ही मुरहू के पांडा बोदरा और उसके साथ गए उसके दोस्त बंदगांव थाना क्षेत्र के सिबियन हपदगड़ा की हत्या कर उनके शवों को छिपाने की नीयत से गांव के समीप जंगल की खाई में गाड़ दिया गया था। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मुरहू के कोवा गांव निवासी मृतक पांडा बोदरा का ज्येष्ठ साला सनिका पूर्ति, लेंगा पूर्ति, एसी थॉमस और एसी सिंगराय शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का साबल, बांस और जमीन में गाड़ी गई मृतकों की एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। बुधवार को गिरफ्तार चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
उल्लेखनीय है कि गत 30 अक्टूबर को मुरहू के पांडा बोदरा अपने दोस्त सिबियन हपदगड़ा के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल कोवा गांव गया था, जहां से फिर दोनों वापस नहीं लौटे। एक माह से लापता दोनों युवकों की तलाश में स्वजन जुटे हुए थे। खोजबीन के क्रम में ही मंगलवार को कोवा गांव के समीप अवस्थित जंगली क्षेत्र की खाई में दफन उक्त दोनों युवकों की सड़ी गली लाश बरामद की गई थी।
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक पांडा बोदरा आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। उसके विरुद्ध अड़की थाने में पांच वर्ष पूर्व आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धारा में एक मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल भी गया था।
इस दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में गठित छापामार टीम में मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, अड़की थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, अड़की थाना के एसआई अर्जुन कुमार सिंह, शशि प्रकाश, उत्तम कुमार मुरहू थाना के एसआई दिगंबर पांडा लक्ष्मण चौधरी, रोशन कुमार सिंह, सुशांत सुंडी, विनोद कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।