मकर सक्रांति के बाद नये जगन्नाथ मंदिर की रखी जायेगी आधारशिला
खूंटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। तोरपा के बड़ाईक टोली स्थित जगन्नाथ मंदिर का पुनर्निर्माण के संबंध में विचार विमर्श के लिए रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय बड़ाईक ने की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुराने जर्जर मंदिर को भव्य और बड़ा मंदिर बनाने के लिए सहयोग राशि के लिए हर घर घूम-घूमकर राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए एक अलग कोष बनाया जाएगा, जिसमे आसपास से चंदा इक्कठा कर उसी कोष में रखा जाएगा। सोमवार को विशेष पूजा आयोजित कर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम तीनों विग्रहों को किसी सुरक्षित स्थान में रखकर मकरसक्रांति के बाद भव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। मौके पर एमपी सिंह, नीरज जायसवाल, मुकेश सिंह, रामधनी सिंह, ओम केशरी, रोहित साहू, पप्पू पंडित सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।